एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेसेज में से एक माना जाती हैं. उनकी अदाएं किसी को भी अपना दीवाना बना सकती हैं.
मल्लिका शेरावत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक पुराना वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसी अवार्ड फंक्शन में पहुंची हैं.
इसमें वो मीडिया से बात करती और पोज देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने बेज कलर की बैकलेस ड्रेस पहनी है.
उनकी ड्रेस कुछ ज्यादा ही बैकलेस और रीवीलिंग है. वीडियो में मल्लिका शेरावत एक बार अपनी ड्रेस को ऊपर सरकाकर ठीक करती हैं.
इस वीडियो को मल्लिका ने खुद ही शेयर किया है. वीडियो में मल्लिका शेरावत बड़ी कॉन्फीडेट नजर आ रही हैं.
मल्लिका शेरावत बॉडीकॉन गाउन में अपनी कर्वी बॉडी को फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनका ये वीडियो वैसे कुछ फैंस को भा रहा है तो कुछ फैंस एक्ट्रेस पर भड़क गए हैं.
एक्ट्रेस का वीडियो देखने के बाद कमेंट में लिखा, 'इससे बेहतर नंगे रहे आप.' वहीं एक ने लिखा, 'सब दिख रहा है मल्लिका.' वहीं कई एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं.
बता दें, कुछ दिनों पहले भी मल्लिका शेरावत के ऊप्स मोमेंट का एक वीडियो सामने आया था. एक्ट्रेस का वो वीडियो खूब वायरल हुआ था.
एक्ट्रेस ने उस वीडियो में डीली सी मैक्सी ड्रेस पहनी थी. वीडियो देखने के बाद भी लोगों ने खूब ट्रोल किया था.
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने साल 2004 में इमरान हाशमी के साथ 'मर्डर' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.