Yogi Adityanath
Image Source - Social Media
By Naya India
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को उनके फैंस बुलडोजर बाबा के नाम से पुकारते हैं। लेकिन इन सबमें योगी का सबसे बड़ा फैन सामने आया है।
इस शख्स की चर्चा हर तरफ है। नाम है प्रभाकर मौर्य। प्रभाकर मौर्य ने बकायदा मंदिर की स्थापना कराई हैं।
मंदिर में योगी आदित्यनाथ की मूर्ति स्थापित की गई है। जिसमें वे धनुष-बाण लिए दिखते हैं। मंदिर में योगी की मूर्ति बिल्कुल मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की मूर्ति की तर्ज पर स्थापित की गई है।
मूर्ति में योगी भगवा धारण किए दिखते हैं। मंदिर में बकायदा रोज पूजा-आरती की जाती है। मंदिर की स्थापना भरत कुंड के ‘मौर्य का पुर्वा‘ गांव में की गई है।
मंदिर में सुबह-शाम नियमित आरती की जाती हैं, प्रसाद चढ़ाया जाता हैं। मंदिर चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
आसपास के इलाकों से लोग मंदिर देखने आ रहे हैं। प्रभाकर मौर्य से सब यही पूछते हैं कि उन्होंने ये मंदिर क्यों बनवाया।
प्रभाकर मौर्य लोगों के प्रश्नों का जवाब देते हुए कहते हैं कि जिन्होंने भगवान श्रीराम का मंदिर बनवाया, उनका मंदिर हमने बनवाया है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.