Source-Deepak studio
Source-Deepak studio
सिंगर मिलिंद गाबा ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनिवाल से शादी कर ली है. प्रिया और मिलिंद एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे थे.
दोनों की शादी का समारोह पिछले कई दिनों से चल रहा था. इस ग्रैंड वेंडिग का काफी सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
Source-Deepak studio
सालों डेटिंग के बाद मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया बेनीवाल के साथ शादी रचा ली है.
Source-Deepak studio
मिलिंग गाबा और प्रिया बेनीवाल की शादी की एक से बढ़कर एक प्यारी तस्वीरें सामने आई हैं जो कि सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए हुए हैं.
Source-Deepak studio
शादी की इन तस्वीरों में दूल्हे राजा मिलिंद और दुल्हनिया प्रिया के बीच काफी शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
Source-Deepak studio
इंस्टाग्राम पर मिलिंद और प्रिया ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए शादी का ऐलान किया है. इसके बाद से कपल को खूब बधाइयां मिल रही हैं.
Source-Deepak studio
मिलिंद की दुल्हनिया अपनी खूबसूरती को लेकर छाई हुई हैं. मिलिंद गाबा और प्रिया की शादी 16 अप्रैल को दिल्ली में हुई. इससे पहले कई सेरेमनी हुईं जिनमें मेहंदी का फंक्शन भी शामिल रहा.
Source-Deepak studio
मिलिंद गाबा ने प्रिया से बेहद धूम धाम से शादी रचाई है. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं
Source-Deepak studio
शादी के दौरान मिलिंद गाबा और प्रिया बेनिवाल बेहद खुश नज़र आए. दोनों की जोड़ी कमाल लग रही थी.
Source-Deepak studio