Bajra roti
PIC Credit- Veg recipes
भारत में सर्दियों का मौसम ज्यादातर लोगों को खूब पसंद आता है। और लेकिन यह मौसम अपने साथ कई तरह की बीमारियां लेकर आता है।
PIC Credit- ABP News
इम्यूनिटी कमजोर होने की वजह से हमारी बॉडी बीमारियों के चपेट में आ जाती है। और इस मौसम में बाजरे की रोटी स्वाद के साथ आपके सेहत का भी पूरा ख्याल रखेगी।
PIC Credit- India Mart
बाजरे में प्रोटीन, सोडियम, कार्बोहाइड्रेट और फाइबर समेत कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। और जाड़े के समय इसका इस्तेमाल आप दलिया बनाने।
PIC Credit- Times Food
खिचड़ी या इसके आटे की रोटी के तौर पर कर सकते हैं। और इसे खाने से पेट का पाचन तंत्र दूरूस्त रहता है। और गैस, पेट दर्द समेत कई दिक्कतों को दूर रखता है।
PIC Credit- Tiffin and tea
बाजरे में आयरन की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो शरीर में ब्लड बढ़ाने में मदद करती है। और इसके सेवन से हार्ट ब्लॉकेज का खतरा कम होता है।
PIC Credit- Food Trails
हार्ट भी हेल्दी रहता है। और हेल्थ एक्सपर्ट बताते हैं कि इसके सेवन से प्रेग्नेंसी में एनीमिया से बचाव होता है। और गर्भ में पल रहे बच्चे का विकास ठीक से होता है।
PIC Credit- Chhaya Food
बीते कुछ सालों में आटे के बजाए मोटे अनाज की रोटियां खाने का चलन बढ़ने लगा है। और बाजरे को पसंद नहीं करते तो ज्वार और चना के आटे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
PIC Credit- Freepik
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.