शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत को बॉलीवुड का एक क्यूट कपल माना जाता है.
अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए प्यार जताते हुए पोस्ट करते रहते हैं और कभी-कभार तो एक-दूसरे की टांग खींचने का मौका भी नहीं छोड़ते.
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मालदीव में वैकेशन मना रहे हैं.
इस दौरान वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव बने हुए हैं. शाहिद कपूर अपनी वैकेशन के दौरान जमकर फोटोज और वीडियोज शेयर करते दिखाई दे रहे हैं.
हाल ही में शाहिद ने अपनी पत्नी मीरा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ड्रेस पहनती दिखाई दे रही हैं. वो अपनी ड्रेस ठीक करने में बिजी हैं और शाहिद चुपके से वीडियो बना रहे हैं.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो सेल्फी मोड में अपने कैमरे को पकड़े दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में शाहिद शर्टलेस नजर आ रहे हैं, उन्होंने सनग्लासेस पहन रखे हैं. वहीं, उनके पीछे मीरा ग्रीन रंग की प्रिंटेड ड्रेस पहनती नजर आ रही हैं.
इस वीडियो में मीरा ड्रेस पहनने में बिजी हैं और शाहिद ने चुपके से उनका वीडियो बना लिया.
इस वीडियो में मीरा एक बार कैमरे की तरफ भी देखती हैं और फिर अपनी ड्रेस में बिजी हो जाती हैं.