हरनाज संधू ने एक सवाल का दिया ऐसा जबाब बन गयी मिस यूनिवर्स

मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर हरनाज कौर संधू ने दुनियाभर में देश का नाम रौशन किया है। 21 साल बाद यह खिताब भारत को मिला है।

Off-White Arrow

प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। इजराइल में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का दुनियाभर में लाइव स्ट्रीम किया गया।

Off-White Arrow

टॉप 3 में भारत के साथ पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट पहुंची थीं जो पहली और दूसरी रनर-अप रहीं।

Off-White Arrow

टॉप 3 राउंड में हरनाज से पूछा गया, 'आज की युवा महिलाओं को आप दबाव से निपटने के लिए क्या सलाह देंगी?' हरनाज ने सभी युवा महिलाओं को खुद पर भरोसा रखने की सलाह दी।

Off-White Arrow

साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद की तुलना दूसरों से करना बंद करें। जरूरी यह है कि दुनिया में जो दूसरी महत्वपूर्ण चीजें हो रही हैं उस पर ध्यान दें।

Off-White Arrow

पूरे आत्मविश्वास के साथ हरनाज ने कहा, 'आज का युवा जो सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानिए कि आप अलग हैं जो कि आपको खूबसूरत बनाती है।

Off-White Arrow

दूसरों के साथ तुलना बंद करें और दुनियाभर में हो रही ज्यादा जरूरी चीजों पर बात करें। बाहर निकलें और अपने लिए बोलें क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हैं।

Off-White Arrow

आप अपनी खुद की आवाज हैं। मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए मैं यहां पर खड़ी हूं।'

Off-White Arrow

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching