मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतकर हरनाज कौर संधू ने दुनियाभर में देश का नाम रौशन किया है। 21 साल बाद यह खिताब भारत को मिला है।
प्रतियोगिता के प्रीलिमिनरी स्टेज में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया। इजराइल में आयोजित हुए इस प्रतियोगिता का दुनियाभर में लाइव स्ट्रीम किया गया।
टॉप 3 में भारत के साथ पैरागुवे और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट पहुंची थीं जो पहली और दूसरी रनर-अप रहीं।
टॉप 3 राउंड में हरनाज से पूछा गया, 'आज की युवा महिलाओं को आप दबाव से निपटने के लिए क्या सलाह देंगी?' हरनाज ने सभी युवा महिलाओं को खुद पर भरोसा रखने की सलाह दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि वह खुद की तुलना दूसरों से करना बंद करें। जरूरी यह है कि दुनिया में जो दूसरी महत्वपूर्ण चीजें हो रही हैं उस पर ध्यान दें।
पूरे आत्मविश्वास के साथ हरनाज ने कहा, 'आज का युवा जो सबसे बड़े दबाव का सामना कर रहा है वह है खुद पर विश्वास करना। यह जानिए कि आप अलग हैं जो कि आपको खूबसूरत बनाती है।
दूसरों के साथ तुलना बंद करें और दुनियाभर में हो रही ज्यादा जरूरी चीजों पर बात करें। बाहर निकलें और अपने लिए बोलें क्योंकि आप अपनी जिंदगी के लीडर हैं।
आप अपनी खुद की आवाज हैं। मुझे खुद पर विश्वास था इसलिए मैं यहां पर खड़ी हूं।'