मिस यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर सज चुका है। 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता को ये क्राउन पहनाया गया था।
अब 21 साल की हरनाज इंडिया में ये ताज वापस लाई हैं। ब्यूटी पीजेंट स्टेज पर जब 'इंडिया' को विजेता घोषित किया गया तो हरनाज फूट-फूटकर रो पड़ीं।
पूरे भारत के लिए यह इमोशनल पल था। उर्वशी रौतेला वहां जजेज में से एक थीं। इस मोमेंट पर वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उर्वशी ने अपना वीडियो पोस्ट किया है।
बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्यूटी पीजेंट में जज के रूप में मौजूद थीं। उर्वशी ने अपने इंट्रोडक्शन का वीडियो भी शेयर किया था।
बता दें कि उर्वशी मिस दीवा यूनीवर्स 2015 रह चुकी हैं औऱ 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।
मिस यूनिवर्स 2021 के विनर की घोषणा हमेशा की तरह धड़कने बढ़ाने वाली थी। अपने देश का नाम सुनते ही हरनाज कौर जोर-जोर से रोने लगीं।
इमोशनल पल का वीडियो उर्वशी रौतेला ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, बतौर Miss Universe जज हमने बेहतरीन फैसला लिया। मैं रोना नहीं रोक पाई। भारत, हमने कर दिखाया।