हरनाज को मिस यूनिवर्स क्राउन पहनता देख भावुक हुई उर्वशी रौतेला

मिस  यूनिवर्स 2021 का ताज भारत की हरनाज कौर संधू के सिर पर सज चुका है। 21 साल पहले 2000 में लारा दत्ता को ये क्राउन पहनाया गया था।

Off-White Arrow

अब 21 साल की हरनाज इंडिया में ये ताज वापस लाई हैं। ब्यूटी पीजेंट स्टेज पर जब 'इंडिया' को विजेता घोषित किया गया तो हरनाज फूट-फूटकर रो पड़ीं। 

Off-White Arrow

पूरे भारत के लिए यह इमोशनल पल था। उर्वशी रौतेला वहां जजेज में से एक थीं। इस मोमेंट पर वह भी अपने आंसू नहीं रोक पाईं। उर्वशी ने अपना वीडियो पोस्ट किया है। 

Off-White Arrow

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ब्यूटी पीजेंट में जज के रूप में मौजूद थीं। उर्वशी ने अपने इंट्रोडक्शन का वीडियो भी शेयर किया था।

Off-White Arrow

बता दें कि उर्वशी मिस दीवा यूनीवर्स 2015 रह चुकी हैं औऱ 2015 के मिस यूनिवर्स पीजेंट में उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Off-White Arrow

मिस यूनिवर्स 2021 के विनर की घोषणा हमेशा की तरह धड़कने बढ़ाने वाली थी। अपने देश का नाम सुनते ही हरनाज कौर जोर-जोर से रोने लगीं। 

Off-White Arrow

इमोशनल पल का वीडियो उर्वशी रौतेला ने भी शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, बतौर Miss Universe जज हमने बेहतरीन फैसला लिया। मैं रोना नहीं रोक पाई। भारत, हमने कर दिखाया। 

Off-White Arrow

देखें VIDEO

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching