मिल गया वीजा लेकिन CSK के लिए इतने मैच नहीं खेल पाएंगे मोइन अली

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 का आगाज होने से पहले राहत की खबर आई है। हरफनमौला मोइन अली को भारत के लिए वीजा मिल गया है और वह गुरुवार को मुंबई पहुंचेंगे।

इंग्लैंड के इस खिलाड़ी के विजा ट्रेवल डाक्यूमेंट्स क्लियर ना होने की वजह वीजा नहीं मिला था। मगर मोइन अली नियमित क्वारंटीन नियमों के कारण केकेआर के खिलाफ पहला मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला 26 मार्च से खेला जाना है।

मोइन अली को कम से कम तीन दिन आइसोलेशन में रहना होगा, उसी के बाद वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं। 24 मार्च को अगर मोइन मुंबई पहुंचते हैं तो 26 मार्च तक वह क्वारंटीन में रहेंगे और 27 तारीख को वह टीम से जुड़ेंगे।

ऐसे में वह दूसरे मैच से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। सीएसके के सीईओ काशी विश्नाथन ने बुधवार को साफ कर दिया था कि मोइन केकेआर के खिलाफ पहला मैच नहीं खेल पाएंगे।

उन्होंने कहा था उन्हें लगता था कि सोमवार को सब क्लियर हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। अब यदि आज भी ऐसा होता है तो वे गुरुवार को भारत पहुंचेंगे और तीन दिन के लिए क्वारंटाइन होना अनिवार्य है।

आईपीएल 2021 में 357 विकेट के साथ 6 विकेट लेकर धाकड़ परफॉर्मेंस देने वाले मोइन अली चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ियों में से एक थे। सीएसके ने उन्हें 8 करोड़ रुपए में रिटेन किया था।

चेन्नई ने इसके अलावा रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी और ऋतुराज गयकवाड़ को रिटेन किया था। मोइन अली के पहला मैच मिस करने के बाद धोनी अब किस खिलाड़ी को जगह देते हैं यह देखने वाली बात होगी।

मोइन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते थे जो पहले कभी मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना की जगह हुआ करती थी। रैना इस बार सीएसके का हिस्सा नहीं हैं।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching