इन 2 लड़कियों की वजह से खूब बदनाम हुए Mohammed Shami

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी मौजूदा समय में दुनिया के सबसे बेहतरीन बॉलर हैं. लेकिन शमी हमेशा अपनी पर्शनल लाइफ की वजह से विवादों में रहे हैं.

अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ घरेलू विवादों में शमी का नाम हमेशा उछला है. लेकिन एक और महिला शमी की लाइफ में ऐसी आई जिसकी वजह से उन्हें खूब बदनामी झेलने को मिली थी.

सोशल मीडिया पर एक लड़की ने शमी पर बड़े आरोप लगाए थे. दरअसल सोफिया नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने शमी पर आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उन्हें परेशान करते हैं. 

इस स्क्रीनशॉट में साफ देखा जा सकता है कि शमी के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक डायरेक्ट मैसेज उस लड़की को भेजा गया है, जिसमें 'गुड आफ्टरनून' लिखा हुआ था.

इसके अलावा मोहम्मद शमी के ऊपर उनकी पत्नी हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि उनके संबंध एक पाकिस्तानी लड़की से भी हैं. इस लड़की का नाम असिश्बा था और उनके साथ शमी का नाम खूब जोड़ा गाय था. 

दरअसल शमी और असिश्बा की बातचीत के स्क्रीनशॉट हसीन जहां ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. इस चैट के दौरान शमी उस पाकिस्तानी लड़की से मिलने की बात भी कर रहे थे.

मोहम्मद शमी से विवाद के चलते हसीन जहां काफी वक्त से अपनी बेटी के साथ अलग रह रही हैं. इन दोनों के बीच विवाद काफी वक्त से चल रहा है. बता दें कि दोनों के बीच अभी तक तलाक नहीं हुआ है.

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी 7 अप्रैल 2014 में हुई थी. जिसके कुछ सालों के बाद शमी की पत्नी ने उनपर दूसरी औरतों के साथ संबंध बनाने का आरोप लगाया था.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching