Siraj Back in indian team
Source : Social Media
BCCI ने शुक्रवार को ऐलान किया है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टी20 सीरीज से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं।
BCCI की प्रेस रिलीज के अनुसार जसप्रीत बुमराह को पीठ में चोट लगी है और वह फिलहाल BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं।
बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में मोहम्मद सिराज को चुना गया है। सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी बचे 2 टी20 मैचों में नजर आएंगे।
मोहम्मद सिराज कुछ दिन पहले वारविकशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे। मोहम्मद सिराज लय में हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं।
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए पिछला T20 मैच 27 फरवरी 2022 को श्रीलंका के खिलाफ था. इसके बाद से ही भी टी20 टीम से बाहर थे।
मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अबतक 13 टेस्ट, 10 वनडे और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भाग लिया है। टेस्ट क्रिकेट में सिराज बेहतर गेंदाबाज माने जाते हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी। और इस साल का टी-20 वर्ल्ड भी ऑस्ट्रेलिया में ही है तो सिराज भारत के लिए असरदार हो सकते हैं।
बुमराह चोट के बाद वापसी कर रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच भी खेले लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 मैच में वह नहीं खेल पाए थे।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.