Mohammed Siraj's bag missing from the flight
Pic Credit- ABP News
Pic Credit- Jansatta
Pic Credit- Crictoday
Pic Credit- Mid-Day
सिराज ने ट्विटर पर एयरलाइंस को बैग गुम होने की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं 26 दिसंबर को फ्लाइट यूके182 और यूके951 से ढाका वाया दिल्ली होते हुए मुंबई आ रहा था।
Pic Credit- Sportskeeda Hindi
सिराज ने लिखा 3 बैग के साथ चेक-इन किया, जिनमें से एक बैग गायब है। मुझे विश्वास दिलाया गया था, कि बिना देरी के मुझे बैग मिल जाएगा, लेकिन अभी तक नहीं मिला।
Pic Credit- Hindustan
Pic Credit- Navbharat Times
विस्तारा एयरलाइंस ने सिराज के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लिखा, 'Hello मिस्टर सिराज. यह सुनना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारा स्टाफ आपका बैग लगाने की पूरी कोशिश करेगा।
Pic Credit- News18
सिराज के करियर की बात करें तो उन्होंने 15 टेस्ट मैचों में 46 विकेट, 16 वनडे मैचों में 24 विकेट और 8 टी20 मैचों में 11 विकेट हासिल किए हैं।
Pic Credit- Hindustan
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.