Indian bowler in T20I against Proteas
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज हैं.
उन्होंने 10 पारियों में 17 के बॉलिंग औसत और 6.80 के इकोनॉमी रेट के साथ 14 विकेट लिए हैं और वह एक मैच में 5 विकेट भी ले चुके हैं.
आर अश्विन प्रोटियाज के खिलाफ दूसरे सबसे सफल भारतीय T20 गेंदबाज रहे हैं और अश्विन ने 6 पारियों में 16.50 की बॉलिंग औसत और 6.87 की इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं और चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 टी20 पारियों में 7 विकेट हासिल किए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे सबसे सफल भारतीय टी20 गेंदबाज हर्षल पटेल हैं और हर्षल ने महज चार पारियों में 7 विकेट चटकाए हैं.
इस लिस्ट के टॉप-5 में पूर्व गेंदबाज जहीर खान भी शामिल हैं और जहीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महज 3 टी20 खेले हैं.
इनमें उन्होंने 10.50 के लाजवाब गेंदबाजी औसत से 6 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान उन्होंने बेहद कसी हुई गेंदबाजी भी की, उनका इकोनॉमी रेट 5.72 रहा है.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.