मौनी रॉय इन दिनों कश्मीर की वादियों के बीच हनीमून मना रही हैं। बीते महीने ही उन्होंने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी की है। शादी के एक हफ्ते बाद ही ये कपल कश्मीर आ गया है।
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं। मौनी रॉय की नई तस्वीरों से खुलासा हो चुका है कि हनीमून पर उन्हें एक अलग ही चस्का लग चुका है।
कश्मीर की ठंडी वादियों के बीच मौनी रॉय जमकर तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। मौनी की इन सभी तस्वीरों को सूरज नाम्बियार ने क्लिक की हैं।
मौनी रॉय कश्मीर में एक-एक पल को एन्जॉय कर रही हैं और उन्हें कैमरे में कैद करवाना नहीं भूल रही हैं।
हनीमून से सामने आईं मौनी रॉय की एक-एक तस्वीर बेहद ही खास है। इस तस्वीर में वह अपने होटल रूम की बालकनी में खड़ी हुई नजर आ रही हैं।
होटल रूम में के बेड पर मौनी रॉय जिस तरह से पोज दे रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई में वहां पर कितनी ठंड होगी।
वैसे आपको बता दें कि हनीमून पर मौनी रॉय को सिर्फ तस्वीरें क्लिक करवाने का ही चस्का नहीं लगा है बल्कि उन्हें एक ऐसी किताब मिल गई है जिसे वह खाली समय में अपने साथ ही रख रही हैं।
हनीमून की कई तस्वीरों में मौनी रॉय इस किताब के साथ नजर आ रही हैं और इस किताब की कहानी के एक पड़ाव पर तो उनका दिल ही आ गया है जिसका जिक्र उन्होंने नई तस्वीरों को शेयर करते हुए भी किया है।
मौनी रॉय ने बीते 27 जनवरी को ही सूरज नाम्बियार संग साउथ और बंगाली रीति रिवाज से शादी रचाई है। सूरज नाम्बियार दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।