हनीमून पर मौनी रॉय, बैडरूम की नई फोटोज हुई वायरल

मौनी रॉय इन दिनों कश्मीर की वादियों के बीच हनीमून मना रही हैं। बीते महीने ही उन्होंने बॉयफ्रेंड सूरज नाम्बियार संग शादी की है। शादी के एक हफ्ते बाद ही ये कपल कश्मीर आ गया है।

Arrow
Arrow

मौनी रॉय सोशल मीडिया पर लगातार अपनी तस्वीरों को शेयर कर रही हैं। मौनी रॉय की नई तस्वीरों से खुलासा हो चुका है कि हनीमून पर उन्हें एक अलग ही चस्का लग चुका है।

Arrow
Arrow

कश्मीर की ठंडी वादियों के बीच मौनी रॉय जमकर तस्वीरें क्लिक करवा रही हैं। मौनी की इन सभी तस्वीरों को सूरज नाम्बियार ने क्लिक की हैं। 

Arrow
Arrow

मौनी रॉय कश्मीर में एक-एक पल को एन्जॉय कर रही हैं और उन्हें कैमरे में कैद करवाना नहीं भूल रही हैं।

Arrow
Arrow

हनीमून से सामने आईं मौनी रॉय की एक-एक तस्वीर बेहद ही खास है। इस तस्वीर में वह अपने होटल रूम की बालकनी में खड़ी हुई नजर आ रही हैं।

Arrow
Arrow

होटल रूम में के बेड पर मौनी रॉय जिस तरह से पोज दे रही हैं उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाकई में वहां पर कितनी ठंड होगी।

Arrow
Arrow

वैसे आपको बता दें कि हनीमून पर मौनी रॉय को सिर्फ तस्वीरें क्लिक करवाने का ही चस्का नहीं लगा है बल्कि उन्हें एक ऐसी किताब मिल गई है जिसे वह खाली समय में अपने साथ ही रख रही हैं। 

Arrow
Arrow

हनीमून की कई तस्वीरों में मौनी रॉय इस किताब के साथ नजर आ रही हैं और इस किताब की कहानी के एक पड़ाव पर तो उनका दिल ही आ गया है जिसका जिक्र उन्होंने नई तस्वीरों को शेयर करते हुए भी किया है।

Arrow
Arrow

मौनी रॉय ने बीते 27 जनवरी को ही सूरज नाम्बियार संग साउथ और बंगाली रीति रिवाज से शादी रचाई है। सूरज नाम्बियार दुबई के जाने-माने बिजनेसमैन हैं।

Arrow
Arrow

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching