Mouni Roy fans crazy seeing glamor Look
Image Source - Social Media
By Naya India
टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक हंगामा मचाने वाली मौनी रॉय ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से एक बार फिर अपने चाहने वालों को हैरान कर दिया है।
इन लेटेस्ट फोटोज़ में मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर सेक्विन ब्लैक स्ट्रैपलेस गाउन में अपनी कई तस्वीरें पोस्ट कीं और तस्वीरों में मौनी रॉय को कैमरे के लिए शानदार पोज़ देते हुए देखा जा सकता है।
इन फोटोज़ में मौनी रॉय एक ब्लैक बॉडीकॉन गाउन में किसी अप्सरा सी हसीन लग रहीं हैं और जिन पर फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।
इन लेटेस्ट तस्वीरों में मौनी ने डिजाइनर रुद्राक्ष द्विवेदी की क्लॉदिंग लाइन की अलमारियों से ब्लैक कलर के स्ट्रैपलेस गाउन को चुना और जिसमें बेहद किलर अंदाज में दिखीं।
मौनी ने इन ग्लैम पिक्स के लिए ब्लैक विंग्ड आईलाइनर और मैट न्यूड लिप शेड, शिमरिंग आई शैडो और डेवी बेस, लैशेज पर मस्कारा और ब्रॉन्ज़र को चुना और गालों पर ब्लश, और शार्प कंटूरिंग की।
मौनी रॉय को अक्सर अपने आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी स्किप और स्टाइल स्टेटमेंट को बैलेंस करने के लिए मैक्सिममिस्ट ड्रेसेस चुनने के लिए जाना जाता है।
सोशल मीडिया पर मौनी रॉय के लाखों फैन्स हैं और जो उनकी तस्वीरों पर दिल खोलकर लाइक और कमेंट्स करते नजर आते हैं।
इससे पहले, मौनी रॉय ने दुबई में इस शॉर्ट ड्रेस में सबके होश उड़ा दिए थे और जिसमें वह काफी किलर लग रहीं थीं और मौनी इस स्ट्रैपलेस ब्लैक गाउन में अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती नजर आई।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.