Mouni Roy Traditional look
Entertainment
मौनी रॉय अपने लुक्स से हमेशा फैंस को इंप्रेस कर लेती हैं। मौनी का स्टाइलिश लुक ट्रेडिशनल कपड़ों में खूब दिखता है।
मौनी रॉय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं। फोटोज में मौनी रॉय ने बेहद बोल्ड काले रंग का लहंगा पहना है।
मौनी का ये लुक मैगजीन के कवर फोटोशूट के लिए था। जिसके लिए वो पूरी तरह से ट्रेडिशनल अंदाज में तैयार दिख रही हैं।
फोटोज में मौनी ने ब्लैक कलर का ए लाइन लहंगा कैरी किया है। जिस पर बारीक गोल्डन एंब्रायडरी का काम किया हुआ है।
घेरदार सिल्क फैब्रिक के स्कर्ट के साथ मौनी ने मैचिंग का लहंगा चुना है। जिसका फैब्रिक नाजुक लैस का है। वहीं इस ब्लाउज पर थ्रेड के जरिए पूरा वर्क किया गया है।
लुक की बात करें तो, मौनी ने यहां ग्लौसी मेकअप किया है और बालों को खुला रखा हैं। जिसमें वह बेहद बोल्ड लग रही हैं।
बोल्ड डार्क मरून शेड की लिपस्टिक मौनी की खूबसूरती में चार चांद लगा रही है। साथ ही बीमिंग हाईलाइटर और गोल्डन आईशैडो से मेकअप कम्प्लीट किया हैं।