Mouni Roy excessively revealing dress
Source - Social Media
टेलीविजन के बाद बॉलीवुड में धूम मचा चुकीं एक्ट्रेस मौनी रॉय की हर अदा के लोग दीवाने हैं और मौनी जब भी कैमरे के सामने आती हैं तो हुस्न का जादू चलाती हैं.
देखते ही देखते फोटोज सोशल मीडिया पर आग लगा देती हैं और इस बार भी जब मौनी रैंप पर वॉक करने आईं तो सभी की नजरें एक्ट्रेस पर अटक गईं.
सामने आई तस्वीरों में मौनी क्रीम कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहनकर कैमरे के सामने आईं और तो फोटोज जमकर वायरल होने लगीं.
इन फोटोज में मौनी क्रीम कलर की ड्रेस पहनकर अपनी बॉडी को फ्लॉन्ट करते हुए दिखीं और देखिए मौनी रॉय की रैंप पर की सुपरहॉट फोटोज।
लेटेस्ट फोटोज में मौनी क्रीम कलर की रिवीलिंग ड्रेस पहने कैमरे के सामने बॉडी को फ्लॉन्ट किया और मौनी की ड्रेस फ्रंट साइड से जालीदार है जो लोगों का ध्यान खींच रही है.
मौनी ने की ये ड्रेस ना केवल नेक पर काफी ज्यादा रिवीलिंग है और बल्कि थाई स्लिट भी है और इस ड्रेस में मौनी हाई हील्स पहनकर इस लुक को कम्पलीट किया।
अपने लुक को पूरा करने के लिए मौनी ने डिफरेंट हेयरस्टाइल भी किया और जो लोगों को काफी ज्यादा अच्छा लग रहा है.
रैंप पर आते ही मौनी की खूबसूरती लोगों को इतना ज्यादा भाई और कि वो बस मौनी को एक नजर निहारते ही रह गए.
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.