Mrunal Thakur bridal look
Pic Credit : viralbhayani
मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने हाल ही में एक फैशन शो में केटवॉक करते हुए दिखाई दिए। जिस तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।
Pic Credit : viralbhayani
इन लेटेस्ट फोटो में गली बॉय एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी एकदम सुपर मॉडल की तरह लग रहे है। उनका यह लुक काफी खूबसूरत है।
Pic Credit : viralbhayani
मृणाल और सिद्धांत ने साथ में बीती रात को अबु जानी संदीप खोंसला के एक शो में रैंप वॉक किया। दोनों काफी प्यारे लग रहे थे।
Pic Credit : viralbhayani
इस तस्वीरों में मृणाल पीच कलर का शिमर लहंगा पहने हुए नजर आ रही थी। इसी के साथ वह ब्राइडल लुक में काफी खूबसूरत लग रही थी।
Pic Credit : viralbhayani
इन तस्वीरों में सिद्धांत चतुर्वेदी भी कमाल के लग रहे थे। सिद्धांत और मृणाल इस फैशन शो के लिए अबु जानी और संदीप खोंसला के शोस्टॉपर बने थे।
Pic Credit : viralbhayani
इसी के साथ यह सेलेब्स ने रैंप वॉक करते हुए स्टेज पर जमकर धमाल भी मचाया था। यह शो कैंसर पिडितो के लिए आयोजित किया गया था।
Pic Credit : viralbhayani
इस शो में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा भी आई थी। जिन्हे अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ एक से एक पोज देते हुए देखा गया।
Pic Credit : Dailymotion
मृणाल ठाकुर के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वह हाल ही में सीता रामम फिल्म में नजर आई थी। इसके अलावा वह कई टीवी शो में भी नजर आ चुकी है।
Pic Credit : viralbhayani
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.