Warning: A non-numeric value encountered in /home/u346475527/domains/nayaindia.com/public_html/wp-content/themes/nayaindia2023/functions.php on line 1611 क्या अगले आईपीएल में दिखेंगे धोनी? रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात
MS Dhoni ने रिटायरमेंट को लेकर कही ये बात
एमएस धोनी आईपीएल की चौथी ट्रॉफी जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स के फैंस को बड़ा तोफा दिया हैं।
धोनी ने सबसे पहले दूसरे फेज में कोलकाता नाइडराइडर्सकी परफॉरमेंस की तारीफ करते हुए कहा कि मोर्गन की टीम इस साल जीत की हकदार थी.
अपनी टीम की परफॉरमेंस पर धोनी ने कहा कि उन्होंने इस साल कई खिलाड़ियों को अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया और उनकी टीम से कई मैच विनर सामने आए.
उन्होंने कहा, जो खिलाड़ी फॉर्म में थे उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि वो पूरे टूर्नामेंट में स्कोर करते रहें और बाकी लोगों ने योगदान दिया.
जब हर्षा भोगले ने माही से पूछा कि क्या ये फाइनल खास रहा, इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'हर फाइनल स्पेशल होता है.
हां, आंकड़ों के हिसाब से हम सबसे कंसिस्टेंट टीम रहे हैं, लेकिन हमने कई फाइल्स भी हारे हैं, विरोधी टीम को हावी नहीं होने देना.
इस पर हमने लगातार सुधार करने की ख्वाहिश की है.' माही ने फैंस का भी शुक्रिया अदा किया.