गौरतलब है कि अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले 3 प्लेयर रिटेन करने की इजाजत होगी.
अगर एमएस धोनी रिटारमेंट नहीं लेते हैं तो सीएसके को फिर से माही को कम से कम 15 करोड़ सैलरी देगी, इतने में कई यंग प्लेयर टीम में शामिल किए जा सकते हैं.
सीएसके इस बार आईपीएल चैंपियन बनी तो माही का मिशन पूरा हो जाएगा और वो टीम की कमान नए प्लेयर को खुशी-खुशी सौंप सकते हैं.