MS Dhoni आज ले सकते है संन्यास

माही ने क्वालीफायर-1 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विनिंग शॉट लगाकर 'येलो आर्मी' को एक बार फिर ट्रॉफी के करीब ला दिया.

15 अक्टूबर को एमएस धोनी की कोशिश होगी कि वो चेन्नई सुपरकिंग्स को चौथी बार आईपीएल चैंपियन बनाएं.

रिटारमेंट से पहले माही अपनी टीम को ये नायाब तोहफा जरूर देना चाहेंगे.

CSK फाइनल की जंग KKR के खिलाफ जीत जाती है तो बेहद मुमकिन है कि महेंद्र सिंह धोनी अचानक रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे.

गौरतलब है कि अगले साल आईपीएल का मेगा ऑक्शन होने जा रहा है. मौजूदा नियमों के मुताबिक किसी भी फ्रेंचाइजी को नीलामी से पहले 3 प्लेयर रिटेन करने की इजाजत होगी.

अगर एमएस धोनी रिटारमेंट नहीं लेते हैं तो सीएसके को फिर से माही को कम से कम 15 करोड़ सैलरी देगी, इतने में कई यंग प्लेयर टीम में शामिल किए जा सकते हैं.

सीएसके इस बार आईपीएल चैंपियन बनी तो माही का मिशन पूरा हो जाएगा और वो टीम की कमान नए प्लेयर को खुशी-खुशी सौंप सकते हैं.  

Stories

More

Click www.nayaindia.com