This season can be the last season MS Dhoni
PIC Credits- NDTV Sports
टीम इंडिया इस समय बहुत मुश्किल दौर में है। उसे एक लाइफ लाइन की जरुरत हैं। ऐसे में बीसीसीआई टीम में एमएस धोनी की वापसी कराना चाहती हैं।
Source : Man World India
टी20 वर्ल्डकप के बाद बीसीसीआई टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव करने जा रही है। इसमें से एक बदलाव कोचिंग स्टाफ में होगा।
Source : ABP Live
BCCI सूत्रों के हवाले से बताया कि धोनी को टीम इंडिया में कोच राहुल द्रविड़ से भी बड़ा पद मिल सकता है। BCCI धोनी को ‘डॉयरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ नियुक्त कर सकता है।
Source : The Print
टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बीसीसीआई में बात चल रही है कि एम एस धोनी को टी20 के सेटअप में लाया जाए।
Source : India TV News
वो आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर्स को खुलकर खेलना सिखा सकें। और बीसीसीआई द्वारा धोनी से कुछ खास प्लेयरों के साथ काम करने के लिए कहा जा सकता है।
Source : News 18
इसके पीछे वजह राहुल द्रविड़ के लिए तीनों ही फॉर्मेट को मैनेज करना मुश्किल हो रहा है। और भारतीय टीम का परफॉर्मेंस पिछले दो वर्ल्ड कप से कुछ खास नहीं रहा।
Source : Hindusthan Times
टी20 वर्ल्ड कप 2021 से टीम इंडिया पहले ही दौर से बाहर हो गई थी। और फिर वह एशिया कप में फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई थी।
Source : Crictoday
अब 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से टीम सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। और यही वजह है कि धोनी की टीम इंडिया में एक नई जिम्मेदारी के साथ वापसी हो सकती है।
Source : India
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.