आईपीएल 2021 आज से यूएई में एक बार फिर से शुरू हो रहा है. आज दूसरे हाफ के पहले मुकाबले में 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली सीएसके से है.
सीएसके की टीम में आज दो बड़े खिलाड़ियों के खेलने पर संदेह बना हुआ है. तीन बार की चैंपियन आज अपनी सबसे बड़ी विरोधी मुंबई इंडियंस का सामना करने वाली है.
पहले ही मुकाबले में उनकी टीम से दिग्गज ओपनर फाफ डू प्लेसिस और स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन का खेल पाना मुश्किल है.
डू प्लेसिस की फिटनेस एक चिंता का सवाल है, जबकि कुरेन का अभी क्ववारंटाइन पीरियड पूरा नहीं हुआ है.
ऐसे में आज रुतुराज गायकवाड़ के साथ मोइन अली सीएसके के लिए ओपन कर सकते हैं. और सुरेश रैना नंबर 3 पर नजर आ सकते हैं।
वहीं रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो उसमें ज्यादा बदलावों का चांस नहीं है. रोहित की टीम के सभी खिलाड़ी फिट हैं.
सिर्फ जेम्स नीशम और नाथन कूल्टर नाइल के नाम पर चर्चा जरूर होगी. इन दोनों खिलाड़ियों में से कोई एक ही खिलाड़ी खेल पाएगा.
MI Playing 11: क्विंटन डी कॉक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम/नाथन कूल्टर-नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
CSK Playing 11 : रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी.