आईपीएल 2022 के लिए सभी टीमें तैयारियां तेज कर चुकी है, सीजन की शुरुआत 26 मार्च से होगी. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस भी अपनी कमर कस चुकी है.
मुंबई इंडियंस अपने फैंस के साथ लगातार सोशल मीडिया पर जुड़ी रहती है. हाल ही में मुंबई इंडियंस ने टीम की तैयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इसमें जसप्रीत बुमराह, डेवाल्ड ब्रेविस और किरोन पोलार्ड को गेंदबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. ब्रेविस की प्रतिभा का टेस्ट मुंबई इंडियंस के नेट सेशन में हुआ है जब ब्रेविस के सामने बुमराह ने गेंदबाजी की.
ब्रेविस ने बुमराह की गेंदों पर काफी बेहतरीन शॉट्स खेले और बुमराह जैसे खिलाड़ी की गेंद उनके बल्ले के बीचों-बीच लगती दिखाई दी.
बैंगलोर में पिछले महीने आयोजित हुई आईपीएल के मेगा ऑक्शन में डेवाल्ड ब्रेविस को मुंबई इंडियंस ने 3 करोड़ रूपय में खरीदा था.
दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था, जहां वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (506) बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.
18 साल के इस धाकड़ खिलाड़ी को अगला एबी डी विलियर्स कहा जाता है, क्योंकि बेबी एबी के नाम से मशहूर ब्रेविस का खेलने का अंदाज लगभग एबी डी विलियर्स से मिलता-जुलता है.