आईपीएल 14 के गुरुवार को खेले जाने वाले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर केकेआर से देखने को मिलेगी. मुंबई इंडियंस की टीम में कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होना तय है.
हार्दिक पांड्या के फिट नहीं होने के चलते मुंबई इंडियंस को हालांकि इस मैच में भी सौरव तिवारी को मौका देना पड़ सकता है.
सीएसके के खिलाफ मिली हार के बावजूद मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से फिट हैं. रोहित शर्मा ना सिर्फ टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
नंबर तीन और चार पर कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मुंबई इंडियंस की टीम ईशान किशन और सूर्याकुमार यादव पर भरोसा बनाए रखेगी.
हार्दिक पांड्या केकेआर के खिलाफ मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं होंगे. पिछले मैच में नाबाद अर्धशतक जड़ने वाले सौरव तिवारी नंबर पांच पर खेलते हुए दिखाई देंगे.
इस सीजन में क्रुणाल पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से बेहद निराश किया है. बावजूद इसके उनका खेलना तय नजर आ रहा है.
मुंबई इंडियंस की टीम कम से कम दो ऑलराउंडर्स के साथ मैदान में उतरना चाहती है इसलिए किरण पोलार्ड के साथ क्रुणाल पांड्या को भी प्लेइंग 11 में जगह मिलेगी.
राहुल चाहर के पास स्पिन अटैक का जिम्मा रहेगा. एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट तेज गेंदबाजी की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे.
प्लेइंग 11 : क्विंटन डिकाक, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, इशान किशान, सौरव तिवारी, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, एडम मिल्ने, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट।