Nathan Lyon Big Record
Pic Credit : SKY247
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है। जिसमे स्पिनर नाथन लियोन ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
Pic Credit : Khaleej Times
इस मैच में शुभमन गिल को आउट करते ही नाथन लियोन भारत के खिलाफ दूसरे सबसे सफल गेंदबाज बन गए और उन्होंने मुथैया मुरलीधरन को भी पछाड़ दिया।
Pic Credit : NDTV Sports
गिल के विकेट के साथ ही नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अपने 106 विकेट पुरे कर लिए। जबकि मुरलीधरन ने भारत के खिलाफ 105 विकेट लिए थे।
Pic Credit : Prokerala
अब नाथन लियोन भारत के खिलाफ सबसे सफल गेंदबाज बन चुके है। साथ ही उन्होंने मुरलीधरन, लांस गिब्स, डेरेक अंडरवुड को पीछे छोड़ दिया है।
Pic Credit : India Today
बॉर्डर गावस्कर सीरीज में अब तक नाथन लियोन 15 विकेट ले चुके है। वह सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज भी है।
Pic Credit : ESPNcricinfo
इस सीरीज में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में लियोन तीसरे नंबर पर है। जबकि जडेजा पहले और अश्विन दूसरे नंबर पर है।
Pic Credit : BCCI
नाथन लियोन ने 2011 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अब तक अपने करियर में 118 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है।
Pic Credit : BCCI
टेस्ट में नाथन लियोन के नाम 475 विकेट, वनडे में उन्होंने 29 विकेट लिए है और 2 टी20 मैचों में वह केवल 1 विकेट ले पाए है।
Pic Credit : India TV News
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.