नीरज चोपड़ा का छलका दर्द, इस चीज के भेदभाव से हुए दुखी …
By: Naya India Sports
हिन्दी से भेदभाव के मुद्दे पर नीरज चौपड़ा ने अपनी राय रखी है।
टोक्यो ओलंपिक 2021 में शानदार प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा इन दिनों खूब चर्चा में है. सोशल साइट से लेकर न्यूज़ चैनलों में सिर्फ और सिर्फ नीरज चोपड़ा ही छाए हुए हैं.
उतनी अंग्रेजी नहीं आती
एक निजी चैनल में दिए गए इंटरव्यू में कहा कि उन्हें ज्यादा अंग्रेजी नहीं आती. इसके साथ ही नीरज ने यहां तक कह दिया कि हिंदी में बात करने में कैसी शर्म है भाई.
अंग्रेजी के ऊपर एक सवाल पूछने पर उन्होंने साफ तौर पर इस बात को स्वीकार कर लिया उन्हें अंग्रेजी उतनी नहीं आती. नीरज ने कहा कि हम भारत में रहते हैं और हमें हिंदी को सपोर्ट करना चाहिए.
मेरे जीवन में कुछ भी छिपा हुआ नहीं है. चोपड़ा ने इतना जरूर कहा कि लंबे बाल रखने का शौक है लेकिन घर वालों की डांट के कारण बाल कटवाने पड़े हैं.
उन्होंने हिंदी का पक्ष लेते हुए कहा कि हिंदी के साथ भेदभाव करना किसी भी मायने में सही नहीं है. दुनिया भर के देशों में वहां की भाषा बोली जाती है और इसे बोलकर लोग गौरवान्वित महसूस करते हैं.