बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत कम समय में काफी नाम कमाया है. लेकिन सारा का नाम जितना फिल्मों के लिए लिया जाता है, उतना ही विवादों से भी उनका गहरा नाता रहा है.
एक्ट्रेस के अभी तक के करियर में कई एक्टर्स के साथ नाम जुड़ चुका है, जिनमें दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम शामिल है. इन दिनों एक्ट्रेस का नाम एक शख्स के साथ जुड़ रहा है.
हालांकि यह पहला मामला नहीं है जब सारा अली खान का अपने कलीग के साथ नाम जुड़ा हो. इससे पहले भी उनके सुशांत सिंह राजपूत और कार्तिक आर्यन के नाम जुड़ चुके हैं.
कॉफी विद करण में गयी सारा अली खान ने करण जौहर के सामने कार्तिक की काफी तारीफें की थी. इसके बाद यह खबर काफी चली की कार्तिक और सारा अली खान एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
इस दौरान सारा और कार्तिक को एक साथ समय बिताते हुए काफी बार देखा गया. हालांकि बाद में खबर आई की दोनों का ब्रेकअप हो गया है. अब सारा का नाम जेहन हांडा के साथ जोड़ा जा रहा है.
बता दें यह कयास लगने शुरू हुए जेहन हांडा की एक इंस्टाग्राम स्टोरी जिसमें उनके साथ सारा अली खान पोज देती हुई दिखाई दे रही थीं.
इन्हीं तस्वीरों को सारा ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में पर लगाई और इसके ऊपर मैसेज में लिखा लव यू. सारा अली खान की शेयर की गई इन्हीं फोटोज की वजह से दोनों के अफेयर की चर्चा जोरों शोरो से चलने लगी.
आपको बता दें, जेहन हांडा (Jehan Handa) फिल्म 'केदारनाथ' में असिस्टेंट डायरेक्टर थे. सारा उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्हें खबरों में आने के लिए फिल्में करने की जरूरत नहीं है.