विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम मैदान पर न्यूजीलैंड को मात्र 62 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया।
62 रन का स्कोर ना केवल भारतीय टीम के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया सबसे कम स्कोर है, बल्कि ये भारत में खेले गए किसी भी टेस्ट में किसी भी टीम का बनाया सबसे कम स्कोर है।
साथ ही ये वानखेड़े स्टेडियम पर भी किसी टीम का बनाया सबसे कम टेस्ट स्कोर है।
इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2015 में भारत के सामने अफ्रीका 79 पर ऑलआउट हुई थी। यह मैच नागपुर में खेला गया था।
एजाज पटेल के रिकॉर्ड तोड़ दस विकेट हॉल की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 325 रन बनाए।
मेहमान टीम की बल्लेबाजी में शुरुआती ओवर से ही कोई धार नहीं नजर आए, और भारतीय गेंदबाजी ने उनकी नाक में दम करके रखा।
एक पारी में अगर किसी टीम ने सबसे कम रन बनाए है तो वो टीम भी नूज़ीलैण्ड हैं। इससे पहले 1955 में इंग्लैंड के सामने 26 रन पर ऑलआउट हो गयी थी।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मज सिराज ने तीन विकेट लेकर कीवी टीम के शीर्ष क्रम को पवेलियन भेजा। अश्विन ने भारतीय टीम की ओर से सर्वाधिक चार विकेट लिए। वहीं अक्षर के नाम तीन सफलताएं रही।