भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी मुंबई टेस्ट के दौरान ऐसी तस्वीर सामने आई है जो आपको ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगी.
मुंबई टेस्ट के दूसरे दिन जहां एजाज पटेल अपनी शानदार गेंदबाजी के लिए छाए रहे, वहीं उनके कैंप के साथी काइल जेमीसन शनिवार की सुबह अलग वजह से परेशान दिखे.
न्यूजीलैंड के क्रिकेटर काइल जेमीसन अपना भीगा जुराब सुखाना चाहते थे, फिर ऐसा उपाय किया गया जिससे उनकी परेशानी दूर हो गई.
कीवी टीम के मैनेजर माइक सैंडल (Mike Sandle) ने वाडखेड़े स्टेडियम की बालकनी में लगे पंखे के नीचे उस मोजे को सुखाने लगे.
इसको ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया गया है जिसका कैप्शन है, 'मैनेजर माइक सैंडल मुंबई टेस्ट की दूसरी दिन लॉन्ड्री की परेशानी से काइल जेमीसन को निजात दिला रहे हैं.'
माइक सैंडल (Mike Sandle) की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई, हर कोई इस देसी जुगाड़ को लेकर मजेदार रिएक्शन दे रहा है.
अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि ये उपाय उन्होंने खुद खोजा या टीम इंडिया (Team India) के किसी मेंबर ने सलाह दी थी.