बालकनी खड़े होकर Nia Sharma ने मचाई खलबली

निया शर्मा अपने बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अंदाज के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. आए दिन बिकिनी में अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. 

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह बालकनी में खड़ी होकर रिवीलिंग ड्रेस में फोटोशूट कराती दिख रही हैं.

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

रिवीलिंग ड्रेस पहनकर खुले बालों में निया शर्मा (Nia Sharma) काफी कातिलाना लुक दे रही हैं. 

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

निया शर्मा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, आसमान में उड़ती एक छोटी सी चिड़िया ने मुझे बताया कि पिंक मुझ पर सूट करता है.

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

शेडेड लिपस्टिक और पिंक फ्लॉवरी ड्रेस में निया शर्मा (Nia Sharma) काफी खूबसूरत लग रही हैं.

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

कुछ ही घंटे में तकरीबन ढाई लाख लोगों ने निया शर्मा (Nia Sharma) की इन तस्वीरों को लाइक किया है. 

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

साल 2010 में टीवी शो काली के जरिए अपने करियर की शुरुआत करने वाली निया शर्मा जमाई राजा, 'इश्क में मरजावां'और नागिन जैसे सुपरहिट शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.

Yellow Wavy Line
Yellow Wavy Line

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching