निया शर्मा के पेट में छुपे कई राज, सपाट रखने के लिए करती है ये काम

निया शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो 'फूंक ले' 10 जनवरी को रिलीज हुआ है. सोशल मीडिया से लेकर हर पार्टी में निया का ये गाना छाया हुआ है. 

म्यूजिक वीडियो का प्रमोशन करते हुए, निया शर्मा ने अपने शरीर के मुद्दों के बारे में बात की. उन्होंने शेयर किया कि गाने के लिए पेट सपाट रखने के लिए उन्होंने खाना बंद कर दिया था.

निया ने कहा, 'मुझे पेट में सूजन (ब्लोटिंग) की समस्या है, शायद यह मेरे दिमाग में था कि मैं एक ऐसी लड़की हूं जो हर समय पतली थी लेकिन ऐसा नहीं हो सकता.

मुझे इस बात को समझने में सालों लग गए कि साल में 365 दिन मेरा पेट सपाट नहीं हो सकता. यह संभव नहीं है, क्योंकि मैं खाऊंगी, मैं जैसे ही अपने पेट में पानी डालूंगा, यह फूल जाएगा.

कभी-कभी मैं किसी भी तरकीब से इस प्रोब्लम से निपट नहीं पाती. मैं अंत में रोती हूं, मुझे बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

निया ने आगे कहा कि 'फूंक ले' वीडियो की शूटिंग से पहले वह 'कांप' रही थीं. उन्होंने कहा, 'मुझे पता था कि अगर शूटिंग से पहले मेरा थोड़ा पेट बाहर हो जाता, तो मैं डांस नहीं करती. 

निया शर्मा भी हाल ही में 'बिग बॉस 15' वीकेंड का वार में अपने लेटेस्ट सॉन्ग वीडियो को प्रमोट करने आई थीं. उन्होंने 'फूंक ले' के हुक स्टेप पर सलमान खान को अपने साथ डांस कराया.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching