बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट Nikki tamboli अपने बोल्डनेस के लिए काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं. लोग उन्हें उनकी हॉट अवतार से ही जानते हैं.

Kareena ने कई फिल्मों में Bold Sceen किए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वे कभी भी इसे लेकर बात करने पर घबराती नहीं हैं.

एक बार फिर से Nikki tamboli  ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से तहलका मचा दिया है. उन्होंने नया फोटोशूट अपने इंस्टाग्राम चैनल से शेयर किया है.

इंस्टाग्राम पर Nikki की तस्वीरें तहलका मचा रही है और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह फोटो शूट उन्होंने एक मैगजीन के कवर के लिए करवाया है.

 इसमें वह फॉर्मल कोट पैंट में दिखाई दे रही है. वे काफी आकर्षक लग रही हैं.लेकिन ओपन कोर्ट के कारण लोगों का ध्यान कहीं और जा रहा है.

यह Nikki का ब्रालेस पोज है जो खूब वायरल हो रहा है.हालांकि ये कोई पहला मौका नहीं है जब लड़की तंबोली ने बोल्ड फोटोशूट कराया है.

इसके पहले भी वे कई बार अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रही हैं.यही कारण है कि उनके फेसबुक फॉलोअर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

लेकिन Nikki की ये तस्वीरें सच में खूबसूरत हैं उनका यह आउटफिट कंप्लीटली अलग लुक दे रहा है. खासकर वे गोल्डन इयर‍िंग्स में कमाल की लग रही हैं.

 फुटवियर में गोल्डन हील्स Nikki  की सुंदरता में चार-चांद लगा रहे हैं. निक्की की ये अदा लोगों को खासा पसंद आ रही है.

लोग उनकी तस्वीरों पर तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा मेरी तो ठंड और सर्दी दूर हो गई मैडम.

बता दें कि Nikki tamboli  बोल्ड पोज देने से घबराती नहीं है और उनकी लोकप्रियता के पीछे इन बोल्ड तस्वीरों को बहुत बड़ा हाथ है.  

Nikki tamboli की Braless फोटो ने सर्दी में...

Stories

More

Click www.nayaindia.com