Bigg Boss Entry Nimrat Kaur's boyfriend
Instagram : mesmahirising
टीवी के सबसे चर्चित और विवादित शो बिग बॉस 16 ने देशभर में धूम मचा दी है। और इस बार ज्यादातर टीवी सेलेब्स इस शो का हिस्सा बने हैं।
Source : Jan Bharat Times
टीवी एक्ट्रेस निमृत कौर अहलूवालिया भी इस शो की कंटेस्टेंट हैं। और शो में निम्रत अच्छा परफॉर्म कर रही हैं। निम्रत बिग बॉस हाउस की पहली कैप्टन बनी थीं।
Source : Hindusthan Times
जिससे उनकी फैन-फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ती जा रही है। और हाउस में अब्दु रोज़िक के साथ उनकी दोस्ती के काफी चर्चे हैं।
Source : Serial Gossip
इस बीच खबरें हैं कि जल्द ही बिग बॉस सीजन 16 में निमृत कौर अहलूवालिया का साथ देने के लिए उनके बॉयफ्रेंड माहिर पांधी की शो में एंट्री हो सकती है।
Instagram : mesmahirising
रिपोर्ट की माने तो वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर माहिर पांधी सलमान खान के शो बिग बॉस में निम्रत कौर को सपोर्ट करने आ सकते हैं।
Instagram : Youtube
सोशल मीडिया पर फैंस निम्रत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड माहिर की एंट्री को लेकर रिएक्शन दे रहे हैं। और कुछ यूजर्स मेकर्स के इस फैसले से खुश हैं।
Source : Pinkwilla
तो कुछ अब्दू रोजिक के लिए अफसोस जाहिर कर रहे हैं। और एक यूजर ने माहिर को बिग बॉस में न आने की अपील की क्योंकि वह एक अच्छे इंसान हैं।
Source : Wikibio
एक यूजर ने निम्रत के बॉयफ्रेंड माहिर की वाइल्ड कार्ड एंट्री को अब्दु रोजिक के लिए बुरा फैसला बताया। और इस पर एक फनी मीम भी शेयर किया है।
Source : Wikibio
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.