मुकेश अंबानी ने 5 जून 2022 को अपनी 'होने वाली छोटी बहू' राधिका मर्चेंट के लिए 'अरंगेत्रम सेरेमनी' होस्ट की।
अपनी होने वाली छोटी बहू की 'अरंगेत्रम सेरेमनी' में सासू मां नीता अंबानी का बेहद ही खूबसूरत अंदाज देखने को मिला।
लुक की बात करें तो नीता ने राधिका के इस ख़ास दिन पर ऑरेंज कलर की रेशमी चुनी जिसके बॉर्डर पर फ्लोरल प्रिंट है।
नीता इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस साड़ी के साथ उन्होंने बालों से बन बनाकर उसपर गजरा लगाया है।
एक सिंपल बिंदी लगाकर अपने लुक को मिनिमल रखा। साड़ी के साथ उन्होंने सतलदा हार और मैचिंग झुमकी पहनी, जिससे उनके लुक में चार-चांद लग गए।
वहीं मुकेश अंबानी की बात करें वह कुर्ते पजामे में नजर आए। कपल ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
राधिका की अरंगेत्रम सेरेमनी के लिए गुलाबी रंग के निमंत्रण पत्र बांटे गए थे। जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।