Nobody like Lionel Messi
Pic Credit- India Posts English
अर्जेंटीना के स्टार प्लेयर लियोनेल मेसी का वर्ल्ड कप जीतने का सपना जो उनके साथ पूरी दुनिया ने देखा और उसके पूरे होने की दुआ की। वो जीत लिया।
Pic Credit- BBC
वर्ल्ड कप जीत के बाद लियोनल मेसी के हाथों में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी देख उनके फैंस खुशी के झूम उठे। फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इस जीत से खुश दिखाई दिए।
Pic Credit- Mundo Albiceleste
इस ऐतिहासिक जीत के बाद फुटबॉल प्रेमियों के मन में ये सवाल चल रहा है कि मेसी अब रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं।
Pic Credit- Mundo Albiceleste
कतर के लुसैल आइकॉनिक स्टेडियम में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराया।
Pic Credit- Mundo Albiceleste
इस ऐतिहासिक जीत के बाद लियोनेल मेसी ने अपने रिटायरमेंट पर जानकारी देते हुए कहा है कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं और अर्जेंटीना के लिए खेलना जारी रखेंगे।
Pic Credit- Sky Sports
दरअसल मेसी ने कहा था कि कतर में ये टूर्नामेंट उनका आखिरी वर्ल्ड कप होगा और वे इस फाइनल को आखिरी मैच के रूप में खेलेंगे।
Pic Credit- Mundo Albiceleste
रिपोर्ट के मुताबिक मेसी ने फाइनल जीतने के बाद कहा, 'नहीं, मैं अपनी नेशनल टीम से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अर्जेंटीना की जर्सी में चैंपियन की तरह खेलना जारी रखूंगा।
Pic Credit- CNN
बता दें कि इस फाइनल मैच में मेसी ही अर्जेंटीना की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने फाइनल में दो गोल किए और पेनल्टी शूटआउट में भी गोल किया।
Pic Credit- CNN
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.