डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही की बॉडी और अदाओं में ऐसा जादू है कि वो हर किसी को इंप्रेस कर लेती हैं. नोरा जहां भी जाती हैं वहां बाकि हसीनाओं को पीछे छोड़ सेंटर ऑफ अटेंशन बन जाती हैं.
टॉक ऑफ द टाउन बनने का टैलेंट नोरा में शुरू से ही रहा है. अब एक्ट्रेस का एक काफी पुराना वीडियो सामने आया है जो कि वायरल भी हो रहा है.
इस वीडियो में लुक्स को देखने के बाद भले ही आपको ये पहचानने में थोड़ा वक्त लगे कि ये हसीना नोरा फतेही है लेकिन जब आप हरकते देखेंगे तो तुरंत पहचान लेंगे.
ये वीडियो नोरा के पहले ऑडिशन का बताया जा रहा है. वीडियो में अपना इंट्रोडक्शन देने के बाद नोरा ने डायरेक्टर की डिमांड पर जो एक्ट करके दिखाया उसे देखकर हर कोई काफी हैरान हो रहा है.
नोरा फतेही का ये वीडियो स्ट्रग्ल के दिनों का है जब उन्होंने बॉलीवुड में कदम भी नहीं रखा था. इस वीडियो में तो नोरा को पहचानना तक मुश्किल हो रहा है.
वीडियो में एक्ट्रेस बिना मेकअप के काफी सिंपल लड़की के रूप में नजर आ रही हैं. इस वीडियो की शुरुआत में नोरा एक बोर्ड पर अपने बारे में सब कुछ लिखकर बताती दिख रही हैं.
वीडियो की शुरुआत में नोरा फतेही खुद को इंट्रोड्यूस कराते हुए अपनी उम्र के बारे में भी बताती हैं. जिस वक्त का ये वीडियो है उस वक्त नोरा फतेही की उम्र केवल 20 साल थी.