पब्लिक के बीच डांस के वक्त Nora Fatehi हुई Oops Moment का शिकार

बॉलीवुड में अपने डांस के दम पर जगह बनाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस नोरा फतेही आए दिन अपने वीडियोज और तस्वीरों के कारण सुर्खियों में रहती हैं.

जब भी वह डांस फ्लोर पर आती हैं देखने वालों की निगाह उन पर टिक जाती है. जब वह कहीं भी फैंस के बीच पहुंचती हैं लोग उनसे डांस करने की मांग करने लगते हैं. 

लेकिन हाल ही में ऐसा करना नोरा को महंगा साबित हुआ. क्योंकि पब्लिक के बीच डांस करते हुए वह Oops Moment का शिकार हो गई थीं. 

नोरा फतेही का एक नया गाना रिलीज हुआ है, 'डांस मेरी रानी'. ये गाना सोशल मीडिया पर छा गया है. लेकिन इस गाने के चर्चा में आते ही नोरा का एक और वीडियो वायरल हो रहा है.

जिसमें डांस करते हुए उन्हें Oops Moment का सामना करना पड़ा. इस वीडियो में नोरा फतेही ब्लू शॉर्ट ड्रेस में दिख रही हैं. 

वैसे तो वीडियो में नोरा लोगों के बीच बिंदास डांस करती दिख रही हैं. लेकिन अचानक जब नोरा फतेही अपनी कमर मटकाती हैं तो उनकी शॉर्ट स्लिट ड्रेस उड़ जाती है और उनके अंडरगार्मेंट तक नजर आने लगते हैं.

इस बात से परेशान नोरा अपनी ड्रेस को पकड़कर संभालती हैं और एक तरफ खड़ी हो जाती हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि नोरा फतेही के इर्द गिर्द लोग खड़े हैं और वह बीच में डांस कर रही हैं. 

 नोरा ने इस अनचाहे पल को खूब संभालने की कोशिश की लेकिन बात उनके हाथ से निकल गई और ये पल कैमरे में कैद हो गए. 

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching