नुसरत भरूचा के साथ हुई ऐसी अजीब घटना, होटल से भागकर बचाई अपनी जान

नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी नई फिल्म 'छोरी' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही रिलीज हुई इस हॉरर फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

इंटरव्यू के दौरान नुसरत से पूछा गया कि क्या वह भूतों पर विश्वास करती हैं या कभी उन्होंने पैरानॉर्मल एक्टिविटीज जैसी चीजों को महसूस किया है?

इसके जवाब में नुसरत ने कहा कि हां, मैं विश्वास करती हूं. एक बार मैंने होटल के कमरे में कुछ ऐसा महसूस किया था, जिसके बाद मैं वहां से तुरंत भाग गई थीं. 

नुसरत ने बताया, 'मैं शूट के लिए दिल्ली गई थीं और वहां पर मैं होटल के एक कमरे में रुकी हुई थी. तब मुझे कुछ अजीब सा महसूस हुआ. 

होटल के कमरे में कपड़े टांगने के लिए छोटा सा वॉरड्रोब एरिया था और सूटकेस रखने के लिए मेज थी. मैंने मेज पर अपना सूटकेस खोलकर रख दिया था और मैं जब सोकर उठी तो यह सबकुछ वैसा नहीं था जैसा रखा था.

सूटकेस उसी पोजीशन में नीचे रखा था, लेकिन कपड़े पूरे फर्श पर बिखरे हुए थे जो अपने आप नहीं हो सकता था'. 

नुसरत ने बताया कि कमरे में ऐसा होना बहुत अजीब और अलग था. उन्होंने कहा, 'अगर सूटकेस मेज से नीचे गिरा होता तो उलटा गिरता. 

वैसी ही पोजीशन में नहीं होता. मुझे वहां कुछ भी नॉर्मल नहीं लग रहा था. मैंने अपने स्टाफ को यह बात बताई. स्टाफ ने आकर कमरा चेक किया और करहा कि मैम हमें यहां से निकल जाना चाहिए.

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching