हाल ही में TMC की सांसद और एक्ट्रेस नुसरत जहां मां बन गई हैं. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है.
नुसरत जहां को 25 अगस्त की रात एक्टर यश दासगुप्ता नुसरत ने कोलकाता के Neotia अस्पताल में भर्ती कराया था.
नुसरत जहां की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था. कई दिनों से नुसरत के प्रेग्नेंट होने की खबरें आ रही थीं.
अब नुसरत को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वो अपने घर पहुंच गई हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में उनके साथ उनके रूमर्ड ब्वॉयफ्रेंड यश दासगुप्ता भी नज़र आ रहे हैं जिन्होंने बच्चे को गोदी में उठा रखा है।
वीडियो में दिख रहा है कि पहले नुसरत हॉस्पिटल से निकलते हुए गाड़ी में बैठती हैं इस दौरान वो फोटोग्राफर्स को नमस्ते भी करती हैं।
उनके बाद गोदी में बच्चे को लिए यश दासगुप्ता गाड़ी मैं बैठते हैं। इस वीडियो के बाद यश और नुसरत के रिश्ते की अटकलें और तेज़ हो गई हैं।
आपको बता दें कि निखिल जैन से अलग होने के बाद से नुसरत और यश दासगुप्ता के रिलेशनशिप में होने की अटकलें लगाई जा रही हैं।
डिलीवरी के वक्त भी यश नुसरत के साथ अस्पताल में मौजूद थे। नुसरत यश दासगुप्ता के साथ ही अस्पताल गई थीं।
नुसरत और निखिल ने 19 जून 2019 को टर्की में शादी की थी. उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग हुई थी.