Bollywood की फिल्मों में ऐसे तो onscreen kissing scene का मामला कोई नया नहीं है. लोग इसे काफी पसंद भी करते हैं.
हालांकि इस संबंध में आजतक सही और सटीक जानकारी किसी को भी नहीं हो पाई है, अलग लोगों के अलग दावे हैं.
यह इतना पुराना है कि कुछ ब्लैक एंड व्हाइट फिल्मों में भी लिप टू लिप किस करते हुए दिखाया जा चुका है.
लेकिन आज हम बात कर रहे हैं OFF Screen Kissing की. कुछ सेलिब्रिटीज ने ऑफ स्क्रीन किस को लेकर सुर्खियां बटोरी हैं.
शिल्पा शेट्टी राजस्थान के एक इवेंट के दौरान चर्चा में आ गई थी. जब उन्हें रिचर्ड गियर ने सबके सामने किस किया था.
इस मुद्दे को खुब उठाया था, इस पर खूब हंगामा हुआ था और 15 साल बाद कोर्ट ने एक्ट्रेस को पीड़िता बताया था.
2006 में मीका सिंह राखी सावंत को जबरदस्ती किस करते दिखाई दिए थे. राखी ने गलत का व्यवहार का आरोप लगाया था.
एक वीडियो क्लिप में करीना और शाहिद लिप लॉक करते नजर आ रहे थे. यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था.
RCB की टीम के साथ पहले दीपिका अक्सर नजर आती थी. इसी दौरान दीपिका औऱ सिद्धार्थ के kiss की तस्वीर खूब चर्चा में थी.
इस मैच में RCB ने शाहरुख खान की केकेआर को जरूर हराया था लेकिन उससे ज्यादा इस kiss इसकी चर्चा हुई थी.