Suryakumar Yadav
PIC CREDIT- Cricket Addictor
टी-20 वर्ल्ड कप में लगातार 2 जीत के बाद टीम इंडिया को रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
PIC CREDIT- Cricket Addictor
अफ्रीका के खिलफ मैच में सूर्यकुमार के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अच्छे रन नहीं बना सका। सूर्यकुमार ने इस मैच में 40 गेंद पर 68 रन बनाए।
PIC CREDIT- ABP News
इस पारी के साथ ही सूर्या अब टी20 में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं।
PIC CREDIT- News18
पहले नंबर पर पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान हैं जिन्होंने साल 2021 में 73.66 के औसत से 1326 रन बनाए थे।
PIC CREDIT- Sports Tak
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं। बाबर ने ये उपलब्धि 2021 में हासिल की थी। उन्होंने तब कुल 939 रन बनाए थे।
PIC CREDIT- Cricket
इस तरह अगर अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार पांच रन बना देते है तो बाबर को पीछे छोड़ देंगे।
PIC CREDIT- Times Now
सूर्यकुमार यादव के टी-20 करियर की बात करें तो वे अब तक 37 टी-20 इंटरनेशनल मैचो में कुल 1179 रन चुके हैं।
PIC CREDIT- NDTV Sports
अब तक सूर्या 11 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ चुके हैं। और टी-20 इंटरनेशनल में इस सूर्यकुमार का उच्चतम स्कोर 117 रन है।
PIC CREDIT- Jagran English
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.