आलिया ने कहा था कि क्लासिक मिशनरी पोजिशन उन्हें खासा पसंद है. उन्होंने कहा कि या एक सिंपल पोजीशन है और वह एक सिंपल इंसान है. बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रॉल भी किया था.
इस इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने एक और बात का खुलासा किया था कि वह अक्सर शूटिंग के दौरान पसंद आने वाली चीजें अपने साथ ले जाती हैं. उन्होंने कहा था कि आप इसे चोरी नहीं कह लेकिन ....
आलिया और रणवीर की शादी की बात करें तो जानकारी मिली है कि दोनों आरके हाउस में सात फेरे ले सकते हैं. यह शादी मिड अप्रैल या मई की शुरुआत में हो सकती है.
आलिया और रणवीर की अपकमिंग फिल्म ब्रम्हास्त्र है जिसका लोगों को बेसब्री से इंताजर है. फैंस को उम्मीद है इस फिल्म के आने के बाद दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे..