Pavitra Punia's birthday
Image Source - Social Media
By Naya India
पवित्रा पुनिया इन दिनों अपने शो इश्क़ की दास्तान नागमणि में मोहिनी के किरदार में सबका मन मोह रहीं है और आज एक्ट्रेस का जन्मदिन है।
एक्ट्रेस पवित्रा ने अपने करियर की शुरुआत रियलिटी शो MTV Splitsvilla 3 से की थी और आज टीवी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं।
आपको बता दें पवित्रा का असल नाम ये नहीं है और उनका असली नाम नेहा सिंह हैं और पवित्रा उनका स्टेज नेम है और बिग बॉस 14 शो में इजाज खान संग रोमांस को लेकर पॉपुलर हुईं।
यह एक्ट्रेस अब तक इस रिलेशनशिप में हैं और रिपोट्र्स के मुताबिक अभी से कपल लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा है।
ये एक्ट्रेस अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर भी चर्चाओं में रहती हैं और अकसर पवित्रा इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने बोल्ड और स्टाइलिश की तस्वीरें पोस्ट करती हैं।
सोशल मीडिया पर एक्टिव पवित्रा की फैन फॉलोविंग बाकी फेमस एक्ट्रेस से कम नहीं है और इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 1.6 मीलियन फॉलोवर्स हैं।
पवित्रा इन दिनों अपने शो ‘इश्क़ की दास्तान नागमणि’ में अपने नेगेटिव किरदार के लिए दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.