Yuvika Chaudhary
Image Source - Social Media
By Naya India
युविका चौधरी का जन्म 2 अगस्त 1983 को उत्तर प्रदेश के बड़ौत में हुआ था और वह दिल्ली में पली-बढ़ी है और युविका की बॉलीवुड एंट्री शाहरुख खान के साथ फिल्म ओम शांति ओम से हुई थी
युविका चौधरी की बॉलीवुड में एंट्री की कहानी काफी दिलचस्प है और मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डायरेक्टर फराह खान ने युविका को कोका-कोला के एड में देखा और उन्हें फिल्म में लेने मन बना लिया
ओम शांति ओम की बाद युविका को साल 2007 में आई फिल्म समर में गोविंदा के अपोजिट बतौर लीड एक्ट्रेस के रोल में देखा गया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉफ साबित हुई
युविका बॉलीवुड के अलावा पंजाबी फिल्म डैडी कूल-मुंडे फूल और यारां दा कैचअप में भी वो एक्टिंग कर चुकी है
फिल्मों के अलावा युविका चौधरी कई टीवी शोज जैसे अस्तित्व-एक प्रेम कहानी दफा 420 कुमकुम भाग्य बिग बॉस 9 और लाल इश्क में काम किया है
ऐसा बताया जाता की युविका की फैमिली उन्हें फिल्मों में नहीं बल्कि मेडिकल की दुनिया में बतौर डॉक्टर के रूप में देखना चाहती थी और हालांकि युविका बचपन से एक्ट्रेस बनने की सपने देखा करती थी
अब पर्सनल लाइफ की बात करें तो युविका चौधरी ने बिग बॉस 9 के विजेता और फेमस मॉडल प्रिंस नरूला से शादी की है
युविका-प्रिंस की पहली मुलाकात बिग बॉस के सीजन 9 में हुई थी और इसी शो के जरिए दोनों की दोस्ती हुई और धीरे-धीरे यही दोस्ती प्यार में बदल गई
आपको बता दें कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी टीवी इडंस्ट्री के रोमांटिक कपल्स में से एक है और दोनों अपनी क्यूट केमिस्ट्री के जरिए फैंस के बीच चर्चा में बने रहते है
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.