Dheeraj Dhoopar and Vinny Wedding Anniversary
PIC Credit- Latestly
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा टेलीविजन की दुनिया की पसंदीदा जोड़ियों में से एक हैं। दोनों को प्यार टीवी सीरियल 'मात पिता के चरणों में स्वर्ग' के सेट पर हुआ था।
PIC Credit- ABP News
लंबे समय की डेटिंग के बाद धीरज और विन्नी ने साल 16 नवंबर 2016 में शादी की थी। तब से लेकर दोनों फैंस को कपल गोल्स देते रहते हैं।
PIC Credit- SunShine
आज धीरज और विन्नी की शादी को 6 साल हो गए हैं। इस मौके पर दोनों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।
PIC Credit- Bollywood Life
PIC Credit- Bollywood Life
PIC Credit- Bollywood Life
विन्नी ने भी धीरज के नाम रोमांटिक पोस्ट लिखा। तस्वीर में धीरज विन्नी के हाथ को चूमते दिख रहे हैं। और खूबसूरत इंगेजमेंट रिंग फ्लाॅन्ट की हैं।
PIC Credit- IWMBuzz
विन्नी ने तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा 'छह साल पहले मेरे सपनों के राजकुमार ने मुझसे एक वादा किया था! एक बेटा। क्या उसने अपना वादा निभाया... वह हमारी सुरक्षा करता है।
PIC Credit- IWMBuzz
विन्नी ने आगे लिखा वह हमें हर वो चीज देता है, जिसकी हमें चाहत है और इन सबसे बढ़कर, वह हमें प्यार करता है। ऐसे, जैसे कि जो है आज है, कल कुछ नहीं है।
PIC Credit- IWMBuzz
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.