OnePlus 10R 5G Smartphone
PIC Credit- OnePlus
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वन प्लस के स्मार्टफोन्स की काफी डिमांड रहती हैं। अगर आप इसका मिड-बजट फोन लेना चाहते हैं तो OnePlus 10R आपके लिए बेस्ट हैं।
PIC Credit- OnePlus
PIC Credit- GSMArena.com
PIC Credit- 91 Mobiles
डिस्प्ले की बात करे तो OnePlus 10R फोन में 6.7 इंच 120 हर्ट्ज आईआरआईएस डिस्प्ले दिया है। जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400 एक्स 1080 पिक्सल 394 पीपीआई होगा।
PIC Credit- 91 Mobiles
OnePlus 10R स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट्स उतारे गए हैं फॉरेस्ट ग्रीन और Sierra Black जिसकी कीमत 38,999 रुपये है।
PIC Credit- Reliance Digital
OnePlus 10R स्मार्टफोन के कैमरा फीचर्स की बात करें तो इसमें नाइटस्केप2.0, सुपर मैक्रो, अल्ट्राशॉट HDR, स्मार्ट सीन रिकग्निशन मिलेगा।
PIC Credit- TelecomTalk
OnePlus 10R स्मार्टफोन की डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिलता है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
PIC Credit- Diamu
OnePlus 10R स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी और 4500mAh बैटरी के ऑप्शन दिए गए है। फास्ट चार्जिंग के लिए 80 वॉट का चार्जर सपोर्ट दिया गया है।
PIC Credit- OnePlus
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.