Onion Peel
Pic Credit- Times Food
प्याज के छिलके में विटामिन A पाया जाता है। जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने का काम करती है। और आंख से जुड़ी बीमारी को भी दूर रखने का काम करती है।
Pic Credit- Farmers Almanac
सबसे पहले आप प्याज के छिलके को चाय बनाते वक्त उबाल लें। फिर इसे छानकर पी लें। और इससे आपकी स्किन भी अच्छी हो जाएगी और ग्लो भी करेगी।
Pic Credit- istock
प्याज के छिलके में विटामिन A के अलावा C भी पाया जाता है। और इसलिए अगर आप इसे चाय में उबालकर या पानी के साथ उबालकर पीते हैं।
Pic Credit- Farmers Almanac
यह आपके शरीर की इम्युनिटी को मजबूत बनाती है। जिससे वायरल इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। और सर्दी में कोल्ड-कफ की समस्या भी नहीं होगी है।
Pic Credit- HerZindagi
आपके बाल रफ और बेजान हो गए हैं। तब भी आप प्याज के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। और इसके लिए आप एक पानी लीजिए उसमें प्याज के छिलके डाल लें।
Pic Credit- HerZindagi
एक घंटे के बाद उसी पानी से बाल धो लें। इससे आपके हेयर फॉले की प्रॉब्लम दूर हो जाएगी। और दिल की बीमारी से भी बच सकते है।
Pic Credit- Krishi Jagran
सबसे पहले आप प्याज के छिलके को अच्छे से साफ कर लें। उसके बाद उसे एक पैन में डाल लें। और फिर हिसाब से उसमें पानी डालें।
Pic Credit- Navbharat
पानी डालने के बाद उसे उबाल लें। इस पानी को अच्छे से छानकर फिर इसे पानी को पी लें। और इससे आपको दिल से जुड़ी बीमारी का रिस्क कम हो जाएगा।
Pic Credit- Fashion Lady
इसी तरह की नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें और जुड़े रहे नया इंडिया के साथ.