Bollywood में Kareena Kapoor को सबसे बोल्ड एक्ट्रेसेज में गिना जाता है. उन्होंने कई बार अपने बेबाक अंदाज से लोगों की बोलती बंद कर दी है.

Kareena ने कई फिल्मों में Bold Sceen किए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वे कभी भी इसे लेकर बात करने पर घबराती नहीं हैं.

Kareena ने कई फिल्मों में Bold Sceen किए हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात है कि वे कभी भी इसे लेकर बात करने पर घबराती नहीं हैं.

दो बच्चों की मां बनने के बाद भी करीना अपनी तस्वीरों से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती हैं. आज भी लोग उऩ्हें उतना ही पसंद करते हैं.   

Kareena के इस बेबाक अंदाज के पीछा का कारण उनका Family Background भी हो सकता है क्यों वे एक ऐसी ही फैमिली से आती हैं.

Kareena अपने शुरूआती दौर से ही काफी बोल्ड कपड़े पहनती हैं. इस कारण वे कई बार  oops Moment का शिकार हो चुकी हैं.

कई बार Kareena  के कपड़ों ने उन्हें धोखा दिया है. जिसके कारण कैमरे पर उनकी कुछ ऐसी तस्वीरें आ गईं जिन्हें शायद नहीं आना चाहिए था.

हालांकि इसके बाद भी Kareena ने अपने स्टाइल से कोई Compromise नहीं किया है और वे आज भी कई बढिया Outfit में नजर आती हैं.

kareena की शादी के बाद से उनके दोनों बच्चों के नाम पर काफी बवाल भी हुआ था. लेकिन करीना ने बड़ी शांति के साथ ये सब झेला.

kareena की अपनी Lifestyle है और वे अपनी जीवन में किसी भी तरह की दखलअंदाजी से पसंद नहीं करती हैं.

kareena उन गिनी चुनी अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने तीनों खान के साथ काम किया है और उनकी तीनों से वैसी ही दोस्ती भी है. 

Stories

More

Click www.nayaindia.com