डेविड वॉर्नर ने पिच पर हथौड़े चमकाया मैदान, पत्नी बोली - घर आओ फिर...

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कराची टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ। इस मैच के दौरान भी पिच पर कई सवाल उठे। अंतिम दिन मैच में काफी रोमांच देखने को मिला मगर नतीजा नहीं निकल पाया। 

मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पिच पर हथौड़े के साथ मेहनत करते दिखे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

पिछले दिन कप्तान पैट कमिंस का ऐसा वीडियो सामने आया था और अब पीसीबी ने डेविड वॉर्नर का यह वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वॉर्नर की पत्नी ने इस वीडियो पर फनी अंदाज में रिएक्ट किया है।

कैंडिस वॉर्नर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा "उम्मीद करती हूं कि घर आकर तुम इससे थोड़ी ज्यादा मेहनत करोगे।

बात मुकाबले की करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी और पहली पारी में कंगारू टीम ने 9 विकेट खोकर 556 रन पर पारी घोषित की थी।

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में 148 रन बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की टीम को 408 रन की बढ़त मिली थी।

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इतनी बड़ी बढ़त हासिल करने के बाद भी फॉलोऑन नहीं दिया था और दूसरी पारी में 97/2 पर पारी की घोषणा कर दी थी।

देखें VIDEO

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching