शाहीन अफरीदी ने उतारी रविंद्र जडेजा को नकल, देखें....

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला कराची में खेला जाना है। सभी खिलाड़ी इस मैच की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी तेज गेंदबाजी की छाप छोड़ने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी कराची टेस्ट से पहले नेट्स में स्पिन गेंदबाजी करते हुए दिखाई दिए।

उनका ऐक्शन हू-ब-हू भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा जैसा था। जी हां, अफरीदी की इस स्पिन गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसकी तुलना भारतीय स्पिनर रविंद्र जडेजा से भी कर रहे हैं।

बात पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज की करें तो, रावलपिंडी में सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। बल्लेबाजों को फेवर करती हुई इस पिच पर गेंदबाज बेअसर दिखे और मैच ड्रॉ रहा।

5 दिन तक चले इस मैच के दौरान कुल 14 ही विकेट गिरे। इतना ही नहीं, इन 14 में से 6 विकेट एक ही गेंदबाज को मिले।

ऐसे में इस पिच की जमकर आलोचना हुई और अब इस मुकाबले के मैच रेफरी ने इस पिच को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी से सजा दिलाई है। 

आईसीसी एलीट पैनल के मैच रेफरी रंजन मदुगले ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की इस पिच को औसत से नीचे के रूप में रेटिंग दी है।

नई वेब स्टोरी के लिए यहाँ क्लिक करें

Open Hands

Thanks For  Watching