सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली अब तक सुर्खियों में बने हुए हैं.
कई पाकिस्तानी फैंस अब भी मानते हैं कि अली अगर ये कैच पकड़ लेते तो पाकिस्तान ये मैच जीत सकता था.
ऐसे में हसन अली को मैच का मुजरिम घोषित कर बुरी तरह ट्रोल किया गया, हालांकि कई पाकिस्तानी फैंस ने उन्हें समर्थन भी किया है.
हसन अली की पत्नी सामिया खान ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की है और इस स्टोरी के सहारे उन्होंने अपनी बात रखी है.
सामिया के नाम से एक फेक ट्विटर अकाउंट चल रहा था. इस अकाउंट पर कहा गया था कि हसन अली, सामिया और उनके बच्चे को पाकिस्तान के लोगों से धमकियां मिल रही हैं.
इस ट्वीट में ये भी कहा गया था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान उनकी इस मामले में मदद करें. इस ट्वीट में कई भारतीय राजनेताओं को भी टैग किया गया था.
हालांकि, सामिया ने इंस्टाग्राम पर साफ किया है कि उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है.
उन्होंने लिखा कि इस फेक अकाउंट के सहारे कई सारे ट्वीट फैलाए जा रहे हैं कि मैं, हसन और हमारी बेटी को पाकिस्तान के लोगों से धमकियां मिल रही हैं. लेकिन मैं साफ करना चाहती हूं कि ये पूरी तरह से झूठ है.